Connect with us

JABALPUR NAPIER TOWN

शिक्षको के लिए सेमीनार

Published

on

शिक्षक समाज के शिल्पकार होते है आदर्श शिक्षक आदर्श समाज का निर्माण कर सकता है |   शिक्षकों के हाव भाव उठना, बोलना, चलना, व्यवहार करना इन बातो का असर भी बच्चों के जीवन में पडता है ।  अब समाज को शिक्षित करने  व शिक्षा देने के स्वरूप को बदलने की आवश्यकता है | स्वयं के आचारण से शिक्षा देने की आवश्यकता है | आचरण की शिक्षा जबान में भी तेज होती है । उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से आये हुए ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहे | वे जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) और प्रगत शैक्षीक अध्ययन संस्थान में  शिक्षको को आदर्श शिक्षक और शिक्षको की समाज परिवर्तन की भूमिका विषय पर बोल रहे थे |
भगवान भाई ने कहा कि शिक्षा देने के बाद भी अगर बच्चे बिगड रहे हैं  उसका मतलब मूर्तिकार में भी कुछ कमी है । उन्होंने कहा कि शिक्षक के अंदर के जो संस्कार है उनका विद्यार्थी अनुकरण करते हे । शिक्षकेां को केवल पाठ पढाने वाला शिक्षक नही बनना है । उन्होंने कहा कि शिक्षक होने के नाते हमारे अंदर सदगुणों का आचरण होना आवश्यक है । शिक्षा मे भौतिक सुधार तो है लेकिन नैतिकता का हृास होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने जीवन की धारणाओं के आधार से नैतिक पाठ भी आवश्यक पढाये।
भगवान भाई ने कहा कि बिगड़ती परिस्थिति को देखते हुए समाज को सुधारने की बहुत आवश्यकता हैं । शिक्षक वही है जो अपने जीवन की धारणाओं से दूसरों को शिक्षा देता है । स्वयं की धारणाओं से वाणी, कर्म, व्यवहार और व्यक्तित्व में निखार आ जाता है। उन्होंने कहा कि  एक दीपक से पूरा कमरा प्रकाशमान होता है तो क्या पूरे जिले को मूल्य निष्ठ शिक्षा से प्रकाशित हम सब मिलकर नहीं कर सकते हैं? अब आवश्यकता है सेवाभाव की ।
प्रिंसिपल सुधीर उपाध्याय जी ने  कहा कि परिवर्तन करने की जिम्मेवारी शिक्षकों की है, शिक्षकों को स्वयं को आचरण पर ध्यान देने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ तनाव मुक्त रहने की भी आवश्यकता है ।
प्रिंसिपल डॉ शकुन्तला वर्मा जी ने ब्रह्माकुमारी द्वारा चलाये जा रहे इस नैतिक शिक्षा के अभियान की सराहना की । उन्होंने कहा नैतिक शिक्षा कि कमी समाज कि सभी समस्याओं का मूल कारण है |
स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बी के बर्षा बहन जी ने बी के भगवान भाई का परिचय देते हुए कहा की बी के भगवान भाई जी ने 2010 तक  भारत और नेपाल के 5000 से अधिक स्कुलो और 800 से अधिक जेलों( कारागृह) में नैतिक शिक्षा और सकारात्मक चिन्तन , अपराध मुक्त का पाठ पढ़ाया है जिस कारण उनका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स दर्ज हो चुका  है | यह सेवा उनकी अभी भी जारी है |
मूलचंद भाई जी ने ब्रह्माकुमारी सस्था का विस्तार से परिचय दिया और कहा यह संस्था विभिन्न वर्गों को आध्यात्मक ज्ञान द्वारा सशक्त बनाने कि सेवा कर रही है |
कार्यक्रम मेंभावना दुबे, वाय. एन. दुबे. अजय दुबे, प्रवीन सोनी, डॉ आशीष माथुर , जी. पी. यादव. अरुण वर्मा. अर्चना दुबे और बी के वीरेंद्र भाई जी  के साथ सभी शिक्षक स्टाफ और सभी शिक्षक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे  |
बी के देव भाई ,बी के धनराज भाई , बी के गुड्डू भाई भी उपस्थित थे |
कार्यक्रम के अंत में बी के भगवान भाई जी सभी को मेडिटेशन सिखाया और मेडिटेशन का चरित्रवान बनने में महत्त्व भी बताया   गया |

JABALPUR NAPIER TOWN

नशा मुक्ति अभियान

Published

on

By

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन शक्ति नगर सेवा केंद्र में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि CSP नवोदिया जी गोरखपुर थाना उपस्थित थे उनके साथ
 TI नितिन कमल जी (गोरखपुर),
 TI द्विवेदी जी (संजीव नगर),
TI बघेल जी (ग्वारीघाट) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में गोरखपुर, संजीव नगर और ग्वारीघाट थानों से लगभग 30-40 ASI और पुलिस आरक्षक उपस्थित हुए।
ब्रह्माकुमारी वर्षा बहन ने नशा मुक्ति और राजयोग की आवश्यकता को समझाया तथा सबको राजयोग मेडिटेशन का अनुभव कराया।
CSP नवोदिया जी ने नशा के विभिन्न प्रकारों की चर्चा करते हुए सकारात्मक सोच और जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने नशा छोड़ने की सामूहिक प्रतिज्ञा भी दिलवाई और ब्रह्माकुमारी केंद्रों में जाकर राजयोग सीखने की सलाह दी।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने नशा त्यागने और राजयोग अपनाने के लिए सबको प्रेरित किया तथा मुख्यालय माउंट आबू जाने का निमंत्रण भी दिया।
रिटायर्ड डीएसपी सारिका पांडे जी ने पुलिस बल की व्यवस्था की सराहना की और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए राजयोग मेडिटेशन अपनाने की बात कही।
केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. एस.के. पांडे (सिविल सर्जन, विक्टोरिया) द्वारा किया गया।
Continue Reading

JABALPUR NAPIER TOWN

दादी रतन मोहनी की श्रद्धांजलि सभा में जुटे धर्म वेत्ता

Published

on

By

जन्म और मृत्यु के बीच जो सुख-दुख, हानि-लाभ, अच्छा-बुरा, अनुकूल-प्रतिकूल आता है, उसमें सम रहना ही आध्यात्म है। ज्ञान जी न तो खुशी आने पर आपा खोते न ही दुख आने पर हायतौबा मचाते। वे साक्षी भाव से सब कुछ प्रभु की लीला समझ कर देखते हैं। ये बात स्वामी पगला नन्द जी ने कही ने आज शिव स्मृति भवन भंवरताल में कही। यहां ब्रम्हाकुमारी की मुख्य प्रशासिका स्व. दादी रतन मोहिनी जी के अवसार पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन था। समारोह में संत-महात्मा, चिंतक-विचारक रहित सभी वर्ग के लोग थे। स्वामी आसनदास ने कहा कि जिनका जीवन प्रेरणा बनता है, वे महान होते हैं। दादी ऐसी ही थीं। इस मौके पर बीके भावना बहन ने कहा कि दादी रतन मोहनी जी गुणों की खान थी, जिन्होंने वाणी की बजाय अपने आचरण से संसार को शांति और आध्यात्म का संदेश दिया।

याद की गई दादी की सभा

इस अवसर पर डॉ एस के पांडे और श्यामजी रावत, डा पुष्पा पांडे ने दादी जी के सानिध्य में संस्कारधानी में हुई उनकी आध्यात्मिक सभा को याद करते हुए कहा कि उस दिन दलित संबंधी समस्याआें को लेकर भारत बंद का आव्हान किया गया था। जबलपुर बंद को व्यापक समर्थन मिला था। बावजूद इसके मदन महल स्थित दद्दा परिसर में आयोजित उनकी आध्यात्मिक सभा में शामिल होने पूरे प्रदेश के लोग आए थे। ये दादी का प्रताप था।

ज्ञान संजीवनी से फैला प्रकाश

भावना बहन ने कहा कि दादीजी जबलपुर में माहाकोशल की ईश्वरीय सेवाओं के विस्तार की निमित्त बनीं।  उन्होंने  9 अप्रैल 2018 को ही धनवंतरी नगर स्थित ज्ञान संजीवनी भवन का उद्घाटन किया था। इस भवन से पूरे महाकोशल में ज्ञान का आलोक फैला। यहां पूरे देश से साधना करने राजयोगी भाई बहन समय-समय पर आते हैं। डॉ श्यामजी रावत ने कहा कि दादीजी मानवीय मूल्य और सेवा-तपस्या, ज्ञान धारणा के प्रचार को समर्पित रहीं। सभी ने दादी जी के चित्र पर पुष्पांजलि दी।

 

Continue Reading

JABALPUR NAPIER TOWN

जगद्गुरु डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज का सम्मान

Published

on

By

प्रयागराज महाकुंभ में नरसिंह मंदिर की पीठ पर नरसिंह पीठाधीश्वर के जगद्गुरु डॉक्टर स्वामी नरसिंह  देवाचार्य जी महाराज महाराज के पद पर प्रतिष्ठित होने पर ब्रह्मा कुमारी परिवार के द्वारा राजयोगिनी बीके ब्रह्माकुमारी भावना दीदी के द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही बी के  बी के डॉक्टर पुष्पा पांडे,ब्रह्मा कुमारी वर्षा दीदी, ब्रह्मा कुमार संतोष भाई एवं ब्रह्मा कुमार परेश भाई भी उपस्थित रहे।

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Jabalpur