Connect with us

JABALPUR NAPIER TOWN

जगद्गुरु डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज का सम्मान

Published

on

प्रयागराज महाकुंभ में नरसिंह मंदिर की पीठ पर नरसिंह पीठाधीश्वर के जगद्गुरु डॉक्टर स्वामी नरसिंह  देवाचार्य जी महाराज महाराज के पद पर प्रतिष्ठित होने पर ब्रह्मा कुमारी परिवार के द्वारा राजयोगिनी बीके ब्रह्माकुमारी भावना दीदी के द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही बी के  बी के डॉक्टर पुष्पा पांडे,ब्रह्मा कुमारी वर्षा दीदी, ब्रह्मा कुमार संतोष भाई एवं ब्रह्मा कुमार परेश भाई भी उपस्थित रहे।

 

JABALPUR KATANGA

नारी शक्ति से स्वर्णिम समाज का निर्माण विषय पर संगोष्टी का आयोजन

Published

on

By

 

नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित नारी शक्तियों के साथ  बहन सरिता (कल्याण अधिकारी केंद्रीय कारागृह), कीर्ति पांडेय (टी आई), संजीवनी राजपूत (सब इंस्पेक्टर), डॉ सारिका पांडेय (रिटा.एडि. एस पी.), डॉ पुष्पा पांडेय (गायनोकोलोजिस्ट) , राजयोगिनी बी के भावना, बी के वर्षा, बी के. ईशिता उपस्तिथ रही।

नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजज्वलन कर किया गया। जिसमें बहन सरिता (कल्याण अधिकारी केंद्रीय कारागृह), कीर्ति पांडेय (टी आई), संजीवनी राजपूत (सब इंस्पेक्टर), डॉ सारिका पांडेय (रिटा.एडि. एस पी.), डॉ पुष्पा पांडेय (गायनोकोलोजिस्ट) , राजयोगिनी बी के भावना, बी के वर्षा, बी के राधा , बी के. ईशिता उपस्तिथ रही।

Continue Reading

JABALPUR NAPIER TOWN

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

Published

on

By

संस्कृति और संस्कार के ध्वजावाहक शिक्षक -शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के तत पश्चयात सामूहिक फोटो जिसमे उपस्थित रत्ना श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्क महासभा ) एवं के.के.श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष  अखिल भारतीय कायस्क महासभा ),बी.के.डॉ.श्याम जी रावत प्रो. मेडिकल कॉलेज , यमेश चौधरी (सी एम डी नाइस कॉलेज ऑफ कंप्यूटर), राजयोगिनी बी के भावना , बी के वर्षा समेत जबलपुर के कई प्रतिष्ठित शिक्षक|

फोटो -02     जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी जी को ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी बी के भावना साथ ही डॉ श्याम जी रावत प्रो कैंसर रोग विशेषज्ञ |

संस्कृति और संस्कार के ध्वजावाहक शिक्षक विषय के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन

एक श्रेष्ठ शिक्षक व्यक्ति को संस्कारित कर पूर्ण शुध्द कर एक अच्छा इन्सान बनता है

जैसा की हम जानते है की किसी भी सशक्त समाज की आधार शिला  समाज के शिक्षक होते  है। इसी क्रम में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिव स्मृति भवन के आध्यात्मिक सभागार में शिक्षकों के सम्मान हेतु एक संगोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी जी  साथ ही रत्ना श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्क महासभा ) एवं के.के.श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष  अखिल भारतीय कायस्क महासभा ),डॉ.श्याम जी रावत (प्रो. मेडिकल कॉलेज) , यमेश चौधरी (सी एम डी नाइस कॉलेज ऑफ कंप्यूटर)  , राजयोगिनी बी के भावना ,  बी के वर्षा समेत जबलपुर के कई प्रतिष्ठित शिक्षक भी उपस्थित रहे |

घनश्याम सोनी जी ने बताया की किस प्रकार से एक श्रेष्ठ शिक्षक का  किसी व्यक्ति के जीवन में होना  कितना अधिक महवपूर्ण है क्योकि एक श्रेष्ठ शिक्षक व्यक्ति के जीवन को न केवल किताबो का ज्ञान देता बल्कि उसको संस्कारित कर पूर्ण शुद्ध भी बनाता है | साथ ही  राजयोगिनी बी के भावना दीदी जी ने कहा की इस क्रम में ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय हमेशा से ही कार्यरत रहा है जो की अपने विभिन्न सेवा केंद्र के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों के साथ आध्यात्मिक शक्तिकरण के इस दिव्य कार्य को करता है और यही लक्ष्य के साथ हर वर्ग की सेवा करता है की हर एक व्यक्ति प्रतिभावान के साथ साथ संस्कारवान भी बने |  सभी उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखते हुए कहा की एक व्यक्ति अच्छा इन्सान तब बनता है जब वह अपने तार्किक बुद्धिमत्ता (आई क्यू) के साथ साथ अपनी भावनात्मक बुद्धिमत्ता (ई क्यू ) में भी प्रवीण हो जाता है यह कार्य एक श्रेष्ठ शिक्षक ही कर सकता है | यदि शिक्षक भी राजयोगा मेडिटेशन का अभ्यास नियमित करते है तो वे ना केवल अपना बल्कि सशक्त समाज की आधारशिला रखने वाले विद्यार्थियों को भी इस श्रेष्ठ व्यक्ति बना सकते है | कार्यक्रम के बाद सभी शिक्षको का ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया गया मंच का  कुशल संचालन बी के वर्षा दीदी ने किया साथ सभी आये हुए  अथितियो का आभार भ्राता मूलचंद भाई ने किया |

Continue Reading

JABALPUR NAPIER TOWN

नशा मुक्ति अभियान

Published

on

By

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन शक्ति नगर सेवा केंद्र में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि CSP नवोदिया जी गोरखपुर थाना उपस्थित थे उनके साथ
 TI नितिन कमल जी (गोरखपुर),
 TI द्विवेदी जी (संजीव नगर),
TI बघेल जी (ग्वारीघाट) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में गोरखपुर, संजीव नगर और ग्वारीघाट थानों से लगभग 30-40 ASI और पुलिस आरक्षक उपस्थित हुए।
ब्रह्माकुमारी वर्षा बहन ने नशा मुक्ति और राजयोग की आवश्यकता को समझाया तथा सबको राजयोग मेडिटेशन का अनुभव कराया।
CSP नवोदिया जी ने नशा के विभिन्न प्रकारों की चर्चा करते हुए सकारात्मक सोच और जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने नशा छोड़ने की सामूहिक प्रतिज्ञा भी दिलवाई और ब्रह्माकुमारी केंद्रों में जाकर राजयोग सीखने की सलाह दी।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने नशा त्यागने और राजयोग अपनाने के लिए सबको प्रेरित किया तथा मुख्यालय माउंट आबू जाने का निमंत्रण भी दिया।
रिटायर्ड डीएसपी सारिका पांडे जी ने पुलिस बल की व्यवस्था की सराहना की और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए राजयोग मेडिटेशन अपनाने की बात कही।
केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. एस.के. पांडे (सिविल सर्जन, विक्टोरिया) द्वारा किया गया।
Continue Reading

Brahma Kumaris Jabalpur